रमकंडा : गढ़वा जिले के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह उदयपुर मोड़ के पास स्थित तीखे मोड़ पर टेंपो पलट गया. इसमें टेंपो में सवार युवक राहुल कुमार (15 वर्ष) की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये. सभी रमकंडा के सेमरटांड़ टोला निवासी बैजनाथ भुइयां के घर से लड़की की शादी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे. मृतक राहुल लड़की का भाई था. घायलों में मंजय कुमार, वीरेंद्र भुइयां, परमेश्वर भुइयां, सन्मुख भुइयां और महेंद्र भुइयां शामिल हैं. सभी पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना के जगतपुरवा गांव के रहनेवाले हैं.
एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये गये घायल : घटना के बाद 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को रमकंडा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सबकोे प्राथमिक उपचार के बाद पलामू मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर रमकंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. घायलों ने बताया कि वह जगतपुरवा गांव से गुरुवार की शाम में रमकंडा के सेमरटांड़ निवासी बैजनाथ भुइयां के बेटे का तिलक चढ़ाने के लिए टेंपो से पहुंचे थे.