23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया से जारी पर्ची लेकर ही बालू उठायें

बिशुनपुरा : बिशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बलिराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल पर चर्चा की गयी. वहीं ग्रामीण बलराम पासवान ने प्रखंड में प्रशासन के समक्ष ज्वलंत समस्याओं को रखा. मौके पर थाना प्रभारी बलिराम सिंह ने […]

बिशुनपुरा : बिशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बलिराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल पर चर्चा की गयी. वहीं ग्रामीण बलराम पासवान ने प्रखंड में प्रशासन के समक्ष ज्वलंत समस्याओं को रखा.

मौके पर थाना प्रभारी बलिराम सिंह ने कहा कि लाभुक मुखिया द्वारा जारी पर्ची लेकर बालू का उठाव करें. जिस पंचायत के लाभुक हैं उसी पंचायत के बालू घाट से बालू का उठाव करेंगे. उन्होंने टेंपो स्टैंड के लिये ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिये जाने पर विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किस स्थान पर टेंपो स्टैंड रखा जाये इस पर प्रशासन विचार कर समस्या का निदान किया जायेगा.

थाना प्रभारी ने कहा कि यदि छोटी छोटी समस्या पंचायत स्तर की हो तो उसका निदान पंचायत के मुखिया द्वारा किया जाये, ताकि प्रशासन को भी सहूलियत हो. थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कहीं पर किसी प्रकार की घटनाएं, धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्व के लोग अशांति फैलाते हैं, स्कूल के आस पास शराब बेचते हैं, तो वैसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन को जानकारी दें, ताकि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर सके. इस मौके पर एएसआइ पवन कुमार, निमिर हेस्सा, विक्रम सिंह, उप प्रमुख राम सहाई राम, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण विश्वकर्मा ,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मुखिया दिनेश कुमार, विष्णु मंदिर अध्यक्ष नारायण शर्मा, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, लतीफ अंसारी, अवध बिहारी गुप्ता, अशोक राउत, बलराम पासवान सहित बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें