गढ़वा : भाजपा का वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वह पहली बार कमल फूल खिलाने में सफल रही है. विशेषकर झारखंड राज्य बनने के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन सही नहीं रहना उसके लिए चिंता का कारण बना हुआ था.
Advertisement
भवनाथपुर िवधानसभा क्षेत्र में पहली बार खिला कमल फूल
गढ़वा : भाजपा का वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वह पहली बार कमल फूल खिलाने में सफल रही है. विशेषकर झारखंड राज्य बनने के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन सही नहीं रहना उसके लिए चिंता का कारण […]
गौरतलब है कि भवनाथपुर सीट कभी कांग्रेस तो कभी समाजवादियों का गढ़ रहा है. वैसे अधिकांश समय तक यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है. इसके कारण उसने दूसरे दल के प्रत्याशियों को पार्टी में शामिल करा कर उसे प्रत्याशी बनाने का प्रयास करती रही. कभी इस सीट पर पार्टी के नेता प्रदीप जायसवाल, कभी शंभूनाथ सिंह, तो कभी शारदा महेश प्रताप देव को प्रत्याशी बनाकर इस सीट पर कमल खिलाने का प्रयास किया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
इसके बाद उसने वर्ष 2014 के चुनाव में कांग्रेस के विधायक अनंत प्रताप देव को ऐन चुनाव के वक्त पार्टी में शामिल कराकर उन्हें उम्मीदवार बनाया था. उस वक्त चर्चा का विषय रहा कि अपने सीटिंग विधायक अनंत प्रताप देव को कांग्रेस पार्टी सिंबल देने के लिए इंतजार कर रही थी, लेकिन श्री देव कांग्रेस के कार्यालय में जाने के बजाय भाजपा कार्यालय में चले गये और वहां उन्होंने ऐन चुनाव से पूर्व भाजपा का दामन थामते हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार बन गये.
लेकिन भाजपा का यह सूत्र भी कामयाब नहीं हो सका और भाजपा प्रत्याशी श्री देव करीब 2600 मतों से चुनाव जीतने से वंचित रह गये. उस चुनाव में भाजपा को 56247 मत मिले थे, जिन्हें नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने 58908 मत लाकर पराजित कर दिया था. इसके बाद वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने फिर वहीं सूत्र दुहराने का काम किया, जिसमें उसने भाजपा के टिकट मिलने के लिए आश्वस्त अनंत प्रताप देव को टिकट न देकर रातोंरात नसंमो विधायक भानु प्रताप शाही को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें टिकट देकर सबको चौंका दिया.
इस बार भाजपा का यह सूत्र कामयाब रहा और भानु प्रताप शाही अच्छे मतों से जीत दर्ज करते हुए यहां कमल का फूल खिलाने में कामयाब रहे. सबसे उल्लेखनीय रहा कि मतगणना के प्रथम राउंड से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाया, वह न सिर्फ बरकरार रहा, बल्कि मतों का अंतर लगातार बढ़ता गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement