Advertisement
बिना कंप्यूटर ऑपरेटर के विभाग देख रहा है पेपरलेस का सपना
आवंटन के अभाव में बहाल ऑपरेटरों को मिल रहा है कम मानदेय गढ़वा : डिजिटलाइजेशन व सभी विभागों को पेपरलेस करने की दिशा में सरकारी कार्यालयों को बढ़ाया जा रहा है़ सरकारी कार्यालयों में इसके लिए कंप्यूटर आदि सभी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कर ली गयी है़. लेकिन गढ़वा जिले के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने […]
आवंटन के अभाव में बहाल ऑपरेटरों को मिल रहा है कम मानदेय
गढ़वा : डिजिटलाइजेशन व सभी विभागों को पेपरलेस करने की दिशा में सरकारी कार्यालयों को बढ़ाया जा रहा है़ सरकारी कार्यालयों में इसके लिए कंप्यूटर आदि सभी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कर ली गयी है़. लेकिन गढ़वा जिले के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर कंप्यूटर ऑपरेटरों का पद रिक्त पड़ा हुआ है़ जैसे-तैसे युवकों को रखकर उनसे कार्य लिया जा रहा है.
लेकिन उनको देने के लिए हमेशा आवंटन का अभाव बना रहता है़ सबसे ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता भूमि सुधार व राजस्व विभाग को है़ राजस्व विभाग के जिला कार्यालय के अलावा प्रत्येक अंचल कार्यालयों में दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता है.
बताया गया कि भूमि संबंधी कार्य, जाति, आय, निवास बनाने से लेकर कृषि संबंधी आंकड़ों का ऑनलाइन कार्य समय पर निष्पादित करने के लिए प्रत्येक अंचल में कम से कम पांच-पांच ऑपरेटरों की आवश्यकता है. लेकिन एकाध अंचल में दो ऑपरेटर को छोड़कर शेष सभी अंचलों में एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर ही कार्यरत है़ं जो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं, वे डेली मजदूरी पर रखे गये हैं और काफी कम मानदेय पर सेवा दे रहे है़.
इसके अलावा सभी हल्का कार्यालयों में भी एक-एक ऑपरेटर की जरूरत है़ इसी तरह जिले के सभी 20 प्रखंड कार्यालयों में भी कम से कम चार से पांच ऑपरेटरों की आवश्यकता है. इन सबके अलावे 14वें वित, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, निर्वाचन, समाज कल्याण विभाग व सभी 14 बाल विकास परियोजना कार्यालय, सभी 20 प्रखंड कृषि कार्यालय आदि में भी बड़ेपैमाने पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement