21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क दंत जांच शिविर में 13 लोगों की हुई जांच

निःशुल्क दंत जांच शिविर में 13 लोगों की हुई जांच

गढ़वा. शहर के काली मंदिर के समीप स्थित ओरो डेंटल केयर में सोमवार को निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में काफी संख्या में मरीज पहुंचे. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ शमीम अंसारी ने कुल 13 लोगों के दांतों की विस्तृत जांच की व उनकी समस्याओं के अनुसार आवश्यक सलाह दी. दंत जांच के दौरान कई मरीजों में मसूड़ों की सूजन, दांतों में कीड़े लगना, पायरिया, दांतों की ढीलापन जैसी समस्याएं पायी गयीं. डॉ शमीम अंसारी ने मरीजों को उनके दांतों की स्थिति समझाते हुए समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि दांतों और मसूड़ों की सफाई सिर्फ सौंदर्य या दिखावे के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण शारीरिक सेहत से भी गहराई से जुड़ी होती है. खराब दांत पाचन तंत्र पर असर डालते हैं और कई बार शरीर में संक्रमण फैलने का कारण भी बन जाते हैं. डॉ शमीम ने कहा कि लोगों में दंत स्वास्थ्य को लेकर अभी भी जागरूकता की कमी है, जिसके कारण साधारण समस्याएं बाद में गंभीर रूप ले लेती हैं. उन्होंने बताया कि दिन में दो बार ब्रश करना, मीठे खाद्य पदार्थों का सीमित सेवन, धूम्रपान से दूरी और हर छह महीने में दंत चिकित्सक से जांच कराना बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel