गढ़वा : गढ़वा जिला मुखिया संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त हर्ष मंगला से मुलाकात की़ प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सभी पंचायत में कम से कम 100-100 स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन किये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित पेयजल के लिए जल […]
गढ़वा : गढ़वा जिला मुखिया संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त हर्ष मंगला से मुलाकात की़ प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा है कि सभी पंचायत में कम से कम 100-100 स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन किये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित पेयजल के लिए जल मीनार लगाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु मानक प्राक्कलन तथा मानक निविदा प्राप्त हुआ है़ लेकिन इतनी संख्या में स्ट्रीट लाईट की जरूरत अब पंचायतों को नहीं है.
जिलाध्यक्ष मोजीबु र्रहमान ने बताया कि जिला द्वारा सूचना दी गयी है कि पंचायत स्तर पर तीन प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है़ पंचायत में जो भी काम करना है, उसके लिए ग्राम सभा निर्णय लेती है. ग्राम सभा के निर्णय के अनुसार ही पंचायत में विकास का काम होता है़ जिले में पहले से ही कई स्ट्रीट लाइट लगे हुए है़.
इसके बावजूद 100 स्ट्रीट लाइट लगाने का दबाव दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से अधिकतर हैंडपंप का जलस्तर नीचे चला गया है़ इसके कारण लोगों को पीने के पानी में काफी दिक्कत हो रही है़ कम खर्च किये जाने के बाद हैंडपंप बन सकता है. इसलिए दबाव की योजना का संघ की ओर सेविरोध किया जाता है.
उपायुक्त के मिलनेवाले में बलीगढ़ पंचायत के सुरेंद्र प्रसाद यादव, परसोडीह पंचायत के अनिल कुमार पासवान, कल्याणपुर पंचायत के विनोद चन्द्रवंशी, उड़सुगी पंचायत के अखिलेश उरांव, राजेश प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार राम, संतोष प्रसाद गुप्ता, बेलचंपा पंचायत की मुखिया बबिता पासवान, साबिर आदि के नाम शामिल है़ं