बीडीओ ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को दिया निर्देश
Advertisement
निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बीडीओ ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को दिया निर्देश बंशीधरनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ से मतदान केंद्रों से संबंधित जानकारी ली. बैठक में बीडीओ ने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्य […]
बंशीधरनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ से मतदान केंद्रों से संबंधित जानकारी ली.
बैठक में बीडीओ ने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्य के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि अभी भी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है तो उनसे मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6, मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार के लिए प्रपत्र 8 प्राप्त करें. बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके लिए तिथि व समय निर्धारित कर दिया गया है. निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर लोग जमा हो और इवीएम की जानकारी प्राप्त कर सकें.
बैठक में सभी बीएलओ को इवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट की जानकारी ई ब्लॉक मैनेजर ब्रजेश कुमार ने दी. बैठक में अंचलाधिकारी, बीपीओ रवि शंकर सिंह, पर्यवेक्षक उमेश कुमार, ममता लता कुमारी, प्रवीण चंचल, वीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण शुक्ल, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा, रूबी कुमारी, संध्या कुमारी, अनूप विश्वकर्मा, राकेश रौशन, नीलू देवी, सरिता पांडेय, नंद लाल पांडेय, संतोष सिंह, जय प्रकाश जायसवाल, बिनोद ठाकुर, ज्ञान प्रकाश, विनोद महतो, उमेश उराँव, अनोज राम, दयाशंकर कुमार, ममता देवी, शीला देवी, आशा देवी, प्रणयनी भारती उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement