रमकंडा : शनिवार को रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत सचिवालय में मनरेगा दिवस सह इवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने की.
प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को इवीएम संबंधी विशेष जानकारी दी गयी. साथ ही मनरेगा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सहित कई विषय पर चर्चा की गयी़ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री कमलापुरी ने कहा कि मनरेगा के उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके, ताकि लोगों को काम करने के लिए पलायन नहीं करना पड़े. इस मौके पर बीडीसी सुरेंद्र राम, पंचायत सचिव सुरेश सिंह, वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी, रामचंद्र भुइयां आदि उपस्थित थे़