Advertisement
महंगाई को लेकर झामुमो ने दिया धरना
केतार : केतार प्रखंड कार्यालय पर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर चलिए गांव की ओर खोलिए सरकार की पोल कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया़ झामुमो नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केतार बाजार से प्रखंड कार्यालय तक साइकिल रैली निकाली. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता […]
केतार : केतार प्रखंड कार्यालय पर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर चलिए गांव की ओर खोलिए सरकार की पोल कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया़ झामुमो नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केतार बाजार से प्रखंड कार्यालय तक साइकिल रैली निकाली.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह एवं संचालन छोटन सिंह ने किया. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य कन्हैया चौबे ने कहा कि भाजपा ने जनता से अच्छे दिन का वादा किया था. जबकि इस सरकार में सभी कमरतोड़ मंहगाई से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यदि जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है, तो वे सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भवनाथपुर में किये गये पावर प्लांट के शिलान्यास को अंजाम तक पहुंचा कर विरोधियों को मुहतोड़ जबाब देने का काम करेंगे़
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और क्षेत्रीय विधायक एक ही सिक्के के दो पहलू है़ं इन्हें जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं हैं. पिता-पुत्र ने गंदी राजनीति के तहत कनहर डैम को कनहर बराज में बदल दिया. उन्होंने कहा कि केतार में अवैध रूप से आधा दर्जन से अधिक ईंट भट्टे चल रहे है. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर झामुमो नेता सुरेंद्र गुप्ता, सूर्यदेव मेहता ने भी विचार रखे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement