23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14वीं वित्त योजना में गड़बड़ी को लेकर जांच के घेरे में 20 मुखिया

गढ़वा : गढ़वा जिले में 14वें वित्त की योजना के क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज है़ 14वें वित की योजना में गड़बड़ी की जानेवाली राशि करोड़ों रुपये तक पहुंच गयी है़ लेकिन मामला जांच प्रक्रिया में होने की वजह से इसका सही-सही आकलन नहीं हो सका है़ गढ़वा जिले के 20 […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में 14वें वित्त की योजना के क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत दर्ज है़ 14वें वित की योजना में गड़बड़ी की जानेवाली राशि करोड़ों रुपये तक पहुंच गयी है़ लेकिन मामला जांच प्रक्रिया में होने की वजह से इसका सही-सही आकलन नहीं हो सका है़
गढ़वा जिले के 20 पंचायत के मुखिया ऐसे है़ं जिनके विरुद्ध पंचायत में 13वें व 14वें वित्त की योजना के साथ मनरेगा के कार्यों में भी गड़बड़ी करने के आरोपों के बाद जांच की जा रही है़ इनमें से छह मुखिया के विरुद्ध जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही कार्रवाई हो सकती है़ जांच पदाधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान मुखिया उनका सहयोग नहीं करते है़ं उनकी ओर से पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब भी मुखिया की ओर से नहीं मिल रहा है़ रिमांइडर के बाद भीकई मुखिया के जवाब उन तक तक नहीं पहुंचे है़ं जांच प्रक्रिया का सामना करनेवालों में 14 महिला मुखिया है़ं
जिनके विरुद्ध जांच की जा रही है
गढ़वा जिले के जिन मुखिया के विरुद्ध जांच की जा रही है, उनमें गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा पंचायत की मुखिया बबीता पासवान, ओबरा पंचायत के मुखिया कवलजीत सिंह, दूबे मरहटिया पंचायत की मुखिया सफीदा वीबी, डंडा प्रखंड के छपरदगा पंचायत के मुखिया नरेश विश्वकर्मा, मझिआंव प्रखंड के करमडीह पंचायत के मुखिया साबिर अंसारी, कांडी प्रखंड के चटनियां प्रखंड के मुखिया रामजी यादव, राणाडीह पंचायत के मुखिया कृष्णा दास, पतिला पंचायत की मुखिया पूजा सिंह, डुमरसोता पंचायत की मुखिया रामकली देवी, बरडीहा प्रखंड के लमारी कला पंचायत की मुखिया गीता देवी, डंडई प्रखंड के लवाही कला पंचायत की मुखिया शीला देवी, नगरउंटारी प्रखंड के कोलझिंकी पंचायत की मुखिया सविता देवी, चितविश्राम पंचायत के मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत की मुखिया ललती देवी, भवनाथपुर पंचायत की मुखिया मधुलता देवी, चिनियां प्रखंड के बेता पंचायत की मुखिया सरिता देवी, मेराल प्रखंड के गेरूआ पंचायत की मुखिया रंजीता देवी, रंका प्रखंड के कटरा पंचायत की मुखिया अनिमा देवी, कंचनपुर पंचायत की मुखिया रामपति देवी तथा बलीगढ़ पंचायत की मुखिया अनिता देवी के नाम शामिल है़ं
जांच व कार्रवाई प्रक्रिया में है : जिला पंचायती राज पदाधिकारी
इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश सुरीन ने बताया कि सभी आरोपित मुखिया के विरुद्ध जांच व कार्रवाई प्रक्रियाधीन है़ नियम संगत कार्रवाई इनके ऊपर की जायेगी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel