11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी व गुम हुए 113 मोबाइल बरामद, एसपी ने मालिकों को सौंपे

गढ़वा पुलिस ने नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पहल के तहत हासिल की सफलता

गढ़वा पुलिस ने नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पहल के तहत हासिल की सफलता प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले की पुलिस ने अपनी नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पहल के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए कुल 113 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. इन मोबाइलों को उनके सही मालिकों पहुंचा दिया गया है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने इस उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गढ़वा पुलिस चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को उनके सही मालिक तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस ने भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है. पिछले एक वर्ष में इस पोर्टल पर नागरिकों द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों पर कार्रवाई की गयी और 113 मोबाइल फोन बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि इस पहल के तहत मेराल थाना क्षेत्र के अधिकतम 20 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. एसपी ने कहा कि यह उपलब्धि गढ़वा पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और डिजिटल उपकरणों के प्रभावी उपयोग को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि पोर्टल जैसी सरकारी पहल नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को मजबूत करने में अत्यंत सहायक है. एसपी कुमार ने कहा कि गढ़वा पुलिस न केवल फोन को बरामद कर रही है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि बरामद मोबाइल फोन नागरिकों तक सुरक्षित पहुंचे. मोबाइल खोने या चोरी होने पर यहां करें शिकायत एसपी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें. इसके बाद सीइआइआर पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए आवेदन दें और ट्रैकिंग के लिए आवश्यक विवरण पोर्टल पर डालें. मेराल थाना ने किये सर्वाधिक 20 मोबाइल बरामद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के मेराल थाना ने 20 मोबाइल, रंका थाना ने 6 मोबाइल, धुरकी ने 5 मोबाइल, नगर ऊंटरी व चिनिया ने 4-4 मोबाइल, माझिआंव व रामकंडा ने 3-3, बरडीहा, बिशनपुरा व भवनाथपुर ने 2-2, केतार, बड़गड़ ने 1-1 मोबाइल बरामद किये. इससे पूर्व भी, मेराल, मझिआंव, बिशुनपुरा, धुरकी, नगर ऊंटरी, गढ़वा शहर, भवनाथपुर, रंका, खरौंधी, कांडी, बरगड़, बरडीहा, भंडरिया और रामकंडा थानों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel