13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतीकरण कार्य पूरा करें, नहीं तो कार्रवाई

गढ़वा : जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेस हॉल में की गयी़ इसमें पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी तथा मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये़ बैठक में सांसद सह समिति के पदेन अध्यक्ष बीडी राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक […]

गढ़वा : जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेस हॉल में की गयी़ इसमें पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी तथा मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये़ बैठक में सांसद सह समिति के पदेन अध्यक्ष बीडी राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक ,

विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्याओं से अवगत कराया तथा मामले में कार्रवाई की मांग की़ बैठक में सांसद बीडी राम ने कांडी प्रखंड में विद्युतीकरण के लिए चयनित 23 गांवों में से मात्र 12 गांवों का विद्युतीकरण होने पर नाराजगी जतायी़ इसके पश्चात डीसी ने विद्युत विभाग के इइ को स्वयं इसकी जांच करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया़ साथ ही सांसद ने गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति योजना की स्थिति व नये चापाकलों के लगाये जाने से संबंधित कार्रवाई की जानकारी मांगी़ इस पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने सूची तैयार करने की बात कही़

वहीं सांसद ने हूर से कुड़ी गांव तक सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा सड़क को खोदकर छोड़ देने के मामले में आरइओ व जल पथ प्रमंडल के अभियंता को निर्देश दिया़ गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि मेडॉल लैब द्वारा बिना चेकअप किये ही करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा रहा है़ उन्होंने डुमरिया व करूआकला में जलापूर्ति योजना बंद होने की बात कही़ इस पर उपायुक्त ने मेडॉल से संबंधित जांच सीएस को विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी से कराने को कहा़ जबकि डुमरिया व करूआकला जलापूर्ति योजना के मामले में इइ ने कहा कि करूआकला जलापूर्ति योजना का मोटर खराब हो गया है़, जिसकी लागत 2.50 लाख रुपये है. डीसी ने कहा कि मोटर की खरीद करें. विधायक मद से इसका भुगतान कर दिया जायेगा़ वहीं भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश के परमिट पर नगरऊंटारी में बस चलाने का मामला उठाया़ साथ ही रमना मवि के शिक्षक के द्वारा शिक्षिका के साथ दुर्व्यहार करने पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी़ डीटीओ ने बिना परमिट के बस परिचालन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया़ जबकि उपायुक्त ने रमना में शिक्षिका के साथ दुर्व्यहार के मामले में जांच करने को कहा़ इसके अलावा रमना प्रखंड के सिलीदाग के पंचायत सचिव द्वारा स्थानांतरण के बावजूद 2.5 लाख से अधिक सामान की खरीदारी 14वें वित्त के राशि से करने, मनोनीत सदस्य रेणु देवी ने नौका-बंजारी पथ की जर्जर स्थिति, मेराल प्रमुख ने बगैर रिश्वत लिए केसीसी का भुगतान बैकों द्वारा नहीं करने, खरौंधी प्रमुख ने अतिवृष्टि से टूटे बांध की मरम्मत कराने,चिनिया प्रमुख ने एक शिक्षक के 15 वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे रहने का मामला उठाया़ इसमें डीसी ने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई करने को कहा है़ बैठक में उपरोक्त के अलावा एसपी मो अर्शी, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी, डीएफओ अशोक कुमार दुबे, सीएस टी हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी बीके ओझा, राजू सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, शिया जानकी सिंह, विमलेश विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें