रंका : गुप्त सूचना के आधार पर रंका अंचलाकारी निशांत अंबर व उत्पाद निरीक्षक अमित गुप्ता ने छापामारी कर गोदरमाना स्थित त्रिपती होटल से छह पेटी विदेशी शराब के साथ होटल मालिक मनोज जायसवाल को गिरफ्तार किया गया़
Advertisement
होटल से 43 लीटर विदेशी शराब बरामद
रंका : गुप्त सूचना के आधार पर रंका अंचलाकारी निशांत अंबर व उत्पाद निरीक्षक अमित गुप्ता ने छापामारी कर गोदरमाना स्थित त्रिपती होटल से छह पेटी विदेशी शराब के साथ होटल मालिक मनोज जायसवाल को गिरफ्तार किया गया़ इसकी जानकारी देते हुए सीओ निशांत अंबर ने बताया कि होटल में अवैध रुप से छह पेटी […]
इसकी जानकारी देते हुए सीओ निशांत अंबर ने बताया कि होटल में अवैध रुप से छह पेटी विदेशी शराब रखा हुआ था, जो कानून अपराध है. वहीं उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त होटल में शराब रखा हुआ है़ छापामारी के बाद 43.83 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया़
उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने व बेचनेवालों पर लगातार कार्रवाई जारी है़ इस तरह के कार्य करनेवाले लोग किसी भी हाल में बक्शे नहीं जायेंगे़ उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस तरह की जानकारी विभाग को अवश्य दें. खबर देनेवालों के नाम को गुप्त रखा जायेगा़ छापेमारी अभियान में एएसआई अमित मढ़की, अंचल निरीक्षक राजकुमार चौरसिया शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement