17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलेभर के चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार

मांगे नहीं माने जाने पर आगे भी करेंगे आंदोलन गढ़वा : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर गढ़वा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया़ इस कार्य बहिष्कार में आपातकालीन सेवा को सिर्फ मुक्त रखा गया़ इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विशेष […]

मांगे नहीं माने जाने पर आगे भी करेंगे आंदोलन

गढ़वा : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर गढ़वा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया़ इस कार्य बहिष्कार में आपातकालीन सेवा को सिर्फ मुक्त रखा गया़ इसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विशेष रूप से ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे काफी दूर-दराज के मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा़ मरीजों के मुताबिक उन्हें चिकित्सकों के हड़ताल के विषय में जानकारी नहीं थी़
इसी तरह जिले के अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही़ इधर चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए सरकार द्वारा दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया़ हड़ताल के विषय में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम ने बताया कि जामताड़ा के सिविल सर्जन डॉ बीके सहाय के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की़ इसमें चार लेागों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
लेकिन पुलिस अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की़ एक भी अभियुक्त को अभीतक गिरफ्तार नहीं किया गया़ उन्होंने कहा कि चिकित्सक हमेशा असुविधा रहने के बावजूद सेवा में लगे रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी उनके साथ अापराधिक तरीके से व्यवहार किया जाता है़ चिकित्सकों के साथ मारपीट करना सबसे बड़ा अपराध है़ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता है़ उन्होंने कहा कि आज के हड़ताल में 51 चिकित्सक शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा़ इस मौके पर गढ़वा सदर अस्पातल के उपाधीक्षक डॉ एनके रजक, एसीएमओ डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ जेपी सिंह, डॉ रामविनोद कुमार, डॉ विजय कुमार भारती, डॉ दिनेश सिंह, डॉ टी पीयूष, डॉ अमित कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सहित सभी चिकित्सक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें