गढ़वा : गढ़वा जिले के भवनाथपुर टाउनशिप निवासी पीएलवी (पारा लीगल वोलेंटियर) सदस्य चंदा देवी ने गढ़वा प्रधान जिला जज के नाम एक शपथ पत्र के माध्यम से व्यवहार न्यायालय के सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो नईम अंसारी पर उसके साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग करने एवं जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है़ शपथ पत्र में चंदा देवी द्वारा यह भी कहा गया है कि सब जज ने उन्हें बिना जरूरत के अपने चेंबर में बुलाया आैर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है.
इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. चंदा देवी ने 20 फरवरी को यह शपथ पत्र दिया है़ इसके दो दिन बाद सब जज सह जिला विधिक प्राधिकार के सचिव मो नईम अंसारी ने 22 फरवरी को चंदा देवी के खिलाफ गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, इसमें सब जज ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, उन्हें बदनाम कर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने, पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने तथा गाली-गलौज करते हुए बदतमीजी करने का आरोप लगाया. प्राथमिकी दर्ज होते ही 23 फरवरी की सुबह चंदा को टाउनशिप स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चंदा देवी ने शपथ पत्र में आराेप लगाया है कि उसके साथ गलत करने की मंशा से उसके भवनाथपुर टाउनशिप स्थित आवास पर बाइक से हेलमेट लगा कर भी सब जज गये थे़ इसके कारण वह शर्म के मारे पानी-पानी हो गयी है़ इसके कारण समाज में उसकी काफी मानहानि हुई है़
सब जज ने उसके साथ जो अभद्र व्यवहार किया है, उसकी रिकार्डिंग भी उसके मोबाइल में है, जिसे वह शपथ पत्र के साथ ऑडियो सीडी बना कर दे रही है़
इधर चंदा को इस तरह अचानक टाउनशिप आवास से गिरफ्तार करने के बाद से ही भवनाथपुर में इसको लेकर पूरी सरगर्मी है, क्योंकि चंदा को सब जज द्वारा ही पीएलवी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था़ इसके बाद 16 सितंबर 2017 को चंदा को बाल कल्याण समिति का भी सदस्य मनोनीत करते हुए बीडीओ को पत्र लिख कर सप्ताह में तीन दिन चंदा को प्रखंड में बैठने की व्यवस्था करने को कहा था़ उसके बाद चंदा देवी के लिए कौशल विकास केंद्र में कार्यालय आवंटित कराया गया था़ .
इतना ही नहीं, चंदा देवी को उक्त कार्यालय से पर्दा चोरी होने पर सब जज ने बीडीओ को फोन कर काफी खरी-खोटी सुनायी थी़ इधर पिछले 21 फरवरी को सब जज के कार्यालय में चंदा का सब जज के साथ झगड़ा होने और ठीक इसके दो दिन उसको गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद यह खबर काफी चर्चा का विषय बन गयी है़
चंदा देवी का आरोप
पत्र में आराेप लगाया है कि उसके साथ गलत करने की मंशा से उसके भवनाथपुर टाउनशिप स्थित आवास पर बाइक से हेलमेट लगा कर भी सब जज गये थे़ इसके कारण वह शर्म के मारे पानी-पानी हो गयी है़ इसके कारण समाज में उसकी काफी मानहानि हुई है़ सब जज ने उसके साथ जो अभद्र व्यवहार किया है, उसकी रिकार्डिंग भी उसके मोबाइल में है, जिसे वह शपथ पत्र के साथ ऑडियो सीडी बना कर दे रही है़
प्रभात खबर के पास है शपथ पत्र व सीडी की कॉपी
चंदा द्वारा सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो नईम अंसारी के विषय में दिये गये शपथ पत्र की कॉपी एवं ऑडियो सीडी प्रभात खबर के पास उपलब्ध है. पांच मिनट 24 सेकेंड के उक्त ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि वह सब जज एवं चंदा के बीच हुई बातचीत है़ हालांकि प्रभात खबर यह दावा नहीं करता कि चंदा से बात करनेवाले व्यक्ति सब जज नईम अंसारी ही हैं आैर महिला की आवाज चंदा की ही है.
न्यायालय का मामला है
यह न्यायालय का मामला है़ 21 जनवरी की शाम में चंदा का सब जज के साथ विवाद हुआ था़ इसके बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है़
एसपी, गढ़वा