14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ आज से महायज्ञ शुरू

कल्याणपुर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 10 से 13 जनवरी तक नियमित रूप से होगा यज्ञ व प्रवचन यज्ञ कराने शांतिकुंज हरिद्वार की टोली पहुंची गढ़वा गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी तक गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की […]

कल्याणपुर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
10 से 13 जनवरी तक नियमित रूप से होगा यज्ञ व प्रवचन
यज्ञ कराने शांतिकुंज हरिद्वार की टोली पहुंची गढ़वा
गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी तक गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा से होगी.
कलश यात्रा सुबह 10 बजे से प्रस्तावित गायत्री शक्तिपीठ के पास स्थित यज्ञ स्थल से संगीतमय जयघोष और गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के संयोजक दिलीप तिवारी ने बताया कि कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर जाटा, जुटी गांव होते दानरो और घीवा नदी के संगम स्थल तक जायेगी, जहां से जल लेने के पश्चात कल्याणपुर गांव होते यज्ञस्थल तक पहुंचेगी. इस कलश यात्रा में जिले के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल होंगे.
कलश यात्रा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कलश यात्रा के बाद 10 से 12 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक शाम छह बजे से नौ बजे तक शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वानों का संगीतमय प्रवचन होगा. जबकि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक सुबह में यज्ञ और विभिन्न संस्कार कराये जायेंगे. साथ ही तीनों दिन सुबह में योग-ध्यान भी कराया जायेगा.
12 जनवरी को विराट दीपयज्ञ का आयोजन होगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग नशापान छोड़ने सहित अपनी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेंगे. यज्ञ की पूर्णाहुति 13 जनवरी को भंडारा के साथ किया जायेगा. इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सरयू चंद्रवंशी और सचिव कन्हाई चंद्रवंशी ने बताया कि कल्याणपुर में पहली बार कोई यज्ञ हो रहा है. इसके कारण कल्याणपुर तथा आसपास के गांवों में काफी उत्साह है. यज्ञ को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग के लोग सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें