ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार का भी लगाया आरोप
भवनाथपुर : कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीलर द्वारा बीते तीन माह का राशन नहीं देने व दुर्व्यवहार करने की शिकायत को लेकर पंचायत की मुखिया रंजू देवी के नेतृत्व में भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर बवाल काटा.
हरिहरपुर के डीलर सुखाड़ी राम, अनिता देवी महिला समूह द्वारा बीते तीन माह का, डगर के डीलर विजय राम द्वारा भी तीन माह व बतो के राशन डीलर शिला महिला समूह व प्रियंका महिला समूह ने दो-दो माह का राशन लाभुकों को नहीं दिया है. राशन लाभुकों ने इस दौरान घंटों प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. उनका कहना था कि या तो राशन दो या सीधे कार्रवाई करो. बताते चलें कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उक्त तीनों डीलरों के विरुद्ध जुलाई माह का राशन नहीं वितरण करने पर शो कॉज किया है.
साथ ही भवनाथपुर तथा केतार के 15 दुकानदार इसमें शामिल है. प्रखंड घेराव में मुखिया रंजू देवी, उप मुखिया संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राम कृष्ण राम, सतेंद्र राम, के लाभुक शशि भूषण सिंह, मदन मोहन सिंह, मुकेश साह, भूटाली सिंह, देवनाथर देवी, मंजू जवार, सरिता देवी, सुवाली देवी, तेतरी कुंवर सहित सैकड़ों लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे. इस मौके पर मुखिया रंजू देवी ने कहा कि गरीबों का निवाला किसी कीमत पर नहीं छीनने देंगे. यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो वे एसडीओ व डीसी कार्यालय के पास लाभुकों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगी.