रंका : रमकंडा प्रखंड के चेचेटे गांव के दर्जनों राशन कार्ड धारियों ने बुधवार को डीलर दिनेश उरांव द्वारा चार महीने से राशन नहीं दिये जाने के विरोध में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. वे लोग डीलर के खिलाफ एसडीओ के पास शिकायत करने पहुंचे थे. एसडीओ से मुलाकात नहीं होने पर राशन कार्ड धारियों ने नाराजगी जतायी.
लाभुक मुनी हस्सा, दुलर नाग, मंगु ओड़या, जूनि हस्सा, मुनि ढेंगरा ,दुरबेट टूटी, पांडु टूटी, बिरसा मुंडू, प्रेमलता देवी, समु भिंगरा, प्रभु सहायपूर्ति, केंडे कांडिर, बंगी मुंडरी, विसी मुंडी, चिरलु देवी आदि ने बताया कि उनलोगों को अप्रैल महीने में राशन मिला था. इसके बाद अभी तक नहीं मिला है. इसके कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.लोगों ने आरोप लगाया कि जब भी डीलर के पास राशन के लिए जाते हैं तो डीलर कहता है कि राशन का उठाव करेंगे तब देंगे.लाभुकों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत बीडीओ सह एमओ के पास किया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुआ.