17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के दम पर 2019 में विरोधियों से निबटेंगे: भानु

गढ़वा. स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पावर ग्रिड का शिलान्यास मुख्यमंत्री की तरफ से क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा उपहार है़ मुख्यमंत्री विकास कार्यों के निष्पादन में कितना तेज गति से चल रहे हैं, इसका प्रमाण यह है कि 18 अप्रैल 2016 को उन्होंने इस पावर ग्रिड के लिये मुख्यमंत्री को पत्र […]

गढ़वा. स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पावर ग्रिड का शिलान्यास मुख्यमंत्री की तरफ से क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा उपहार है़ मुख्यमंत्री विकास कार्यों के निष्पादन में कितना तेज गति से चल रहे हैं, इसका प्रमाण यह है कि 18 अप्रैल 2016 को उन्होंने इस पावर ग्रिड के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था़ इसके जवाब में 18 मई 2016 को मुख्यमंत्री ने उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया कि शीघ्र ही आपकी मांगों को पूरा किया जायेगा़.

श्री शाही ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में विकास को गति प्रदान किया है़ चाहे वह खेत-खलिहानों में पानी पहुंचाने का मामला हो, रोजगार का अवसर प्रदान करने का मामला हो, सभी में बेहतर कार्य करने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले सोननगर एवं रिहंद से गढ़वा जिला रोशन होता था़, लेकिन शीघ्र ही अब भागोडीह से गढ़वा जिला रोशन होगा़ उन्होंने कहा कि यह झूठा शिलान्यास नहीं है़ रघुवर दास का शिलान्यास किया गया कार्य 24 घंटा में शुरू होता है़.

झूठा शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पावर प्लांट का भवनाथपुर में किया था़ आज जब इतना बड़ा काम हो रहा है तो हेमंत सोरेन के पार्टी के लोग काला झंडा दिखाने पर अमादा है़ ऐसे विकास विरोधी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे और काला झंडा दिखानेवालों की पिटायी की जायेगी़ श्री शाही ने कहा कि विकास के बल पर वर्ष 2019 के चुनाव में वे विरोधियों से निबटेंगे़ श्री शाही ने कहा कि 2001 में बाबूलाल मरांडी ने भी झूठा शिलान्यास किया था़ उनकी तुलना अनंत प्रताप देव से तथा रघुवर दास की तुलना बाबूलाल मरांडी से नहीं की जानी चाहिए.

श्री शाही ने मुख्यमंत्री से कनहर बराज योजना का निर्माण कार्य पूरा कराये जाने की घोषणा मंच से की़ उन्होंने कहा कि बराज का निर्माण आप करवा दें तो पूरे प्रमंडल की जनता आपकी पूजा करेगा. साथ ही उन्होंने रमना से सटे चानाबरहिया में कोयला के अकूत भंडार की बात कहते हुए इसे खोलवाने की मांग मुख्यमंत्री से की़ इसके अलावा धुरकी में डोलोमाइट खादान को चालू कराने, भवनाथपुर में सीमेंट कारखाना खोलवाने एवं नगरउंटारी न्यायालय में न्यायाधीशों की पदस्थापना कराने की मांग की़ साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री पूरे देश में डिजिटल इंडिया के तहत गांवों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.

ऐसे में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का दो प्रखंड केतार एवं खरौंधी किसी तरह नेटवर्क के कनेक्टिविटी से दूर है. इससे लोगों को निजात दिलाने की मांग की़ श्री शाही ने कहा कि जो कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगी, आज उन्हीं के दरवाजे पर झारखंड के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री घुटना टेकने पहुंच रहे हैं. यह राज्य के लिए और राज्य के आदिवासियों के लिये काफी दुखद है़ उन्होंने रघुवर दास के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि विकास के मामले में वे मुख्यमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम करेंगे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें