10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिस्पर्द्धा के युग में खेलकूद की अहम भूमिका

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के अन्नराज नावाडीह स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भव्य खेलकूद का आयोजन किया गया़ विद्यालय के प्राचार्य सीबीपी गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ तत्पश्चात विद्यालय के शारीरिक शिक्षक वीवी कुमार ने मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार […]

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के अन्नराज नावाडीह स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भव्य खेलकूद का आयोजन किया गया़ विद्यालय के प्राचार्य सीबीपी गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ तत्पश्चात विद्यालय के शारीरिक शिक्षक वीवी कुमार ने मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला़ इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में खेलकूद की अहम भूमिका है़.

खेल शरीर व मन दोनों को स्वस्थ रखता है़ इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान स्थापित करनेवाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया़ इसमें राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पानेवाले छात्र नंदकिशोर सिंह, तृतीय स्थान पानेवाले कृपा कुमार रवि तथा क्रिकेट में एसजीएफआइ में चयनित अनिकेत कोरवा, टेबल टेनिस में प्रथम स्थान पानेवाले अनूप कुमार को सम्मानित किया गया़.

इस अवसर पर अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य ने किया़ इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी एके तिवारी, केके यादव, एसके ठाकुर, बीएस सिंह, एसबी राय, एन कुजूर, शिल्पी कुमारी, बसंत प्रसाद, विशाल कुमार, मनोज कुमार, भीम प्रसाद आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन आरती उपाध्याय ने किया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें