मौके पर उपस्थित डॉ.पातंजलि केसरी ने कहा कि मधुमेह पर नियंत्रण लाना बेहद जरूरी है, डाइट पर कंट्रोल कर इसे नियंत्रण किया जा सकता है़ अधिकांश रोग का रास्ता मधुमेह से ही शुरू होता है़ मौके पर ग्रीन के सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार,डॉ. पातंजलि कुमार केशरी,डॉ. संजीत कुशवाहा, विनय कश्यप, सुदामा सोनी, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Advertisement
लायंस ग्रीन ने लगाया नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर, मधुमेह पर नियंत्रण जरूरी
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वाधान में रविवार को श्री मंगलम टेंट हाउस के परिसर में निःशुल्क शूगर जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 90 लोगों की जांच की गयी. इस शिविर में डॉ. पातंजलि केसरी व डॉ. संजीत कुशवाहा द्वारा फास्टिंग, पीपी तथा रैंडम की जांच की गयी़ इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट […]
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के तत्वाधान में रविवार को श्री मंगलम टेंट हाउस के परिसर में निःशुल्क शूगर जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 90 लोगों की जांच की गयी. इस शिविर में डॉ. पातंजलि केसरी व डॉ. संजीत कुशवाहा द्वारा फास्टिंग, पीपी तथा रैंडम की जांच की गयी़ इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे देश में मधुमेह की भयावह स्थिति है, प्रायः लोग मधुमेह के गिरफ्त में है़ उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन की ओर से प्रत्येक रविवार को प्रातः आठ से नौ बजे तक श्री मंगलम टेंट हाउस के परिसर में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित होगी़.
इसमें कोई भी जरूरतमंद लाभ ले सकते है़ं ग्रीन के अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि सालों भर प्रत्येक रविवार को लायंस के प्रोजेक्ट चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव के साथ सभी सदस्यों का इसी तरह सहयोग रहेगा़ गढ़वा का पहला मधुमेह जांच शिविर गढ़वा ग्रीन ने लगाया, जो स्थायी रूप से सालोंभर चलेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement