चिकित्सक ने आदिम जनजाति से लिया पैसा लौटायाप्रभात इंपैक्ट 4जीडब्लूपीएच5-चिकित्सक से पैसा लेकर उनके आवास से निकलता रामपृत कोरवाप्रतिनिधि4भवनाथपुर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ एके सिंह ने गरीब आदिम जनजाति से इलाज के नाम पर पैसे लिये जाने की खबर शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद डॉ एके सिंह ने शुक्रवार को आदिम जनजाति के रामपृत कोरवा से ली गयी फीस का पैसा वापस किया़ पैसा वापस करने के बाद चिकित्सक ने कहा कि गलती हो गयी, नहीं पहचान सके, अब दुबारा गलती नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि आदिम जनजाति बाहुल्य लरहरा गांव के रामपृत कोरवा ,भतीजी ज्ञांति कुमारी दोनो बुखार कि शिकायत लेकर गुरुवार को 9.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था, जहां चिकित्सक ओपीडी में नहीं थे. कुछ देर इंतजार के बाद प्रभारी के अस्पताल के बगल में सरकारी आवास गये, जहां दोनों का इलाज कर 400 रुपये बतौर मांग की रामपृत ने गरीबी का हवाला दिया, तो 300 रुपये ली थी़ रामपृत ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही से की थी़ इसके बाद शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होते ही प्रभारी ने रामपृत कोरवा को बुलाया और 300 रुपये वापस किया.
चिकत्सिक ने आदिम जनजाति से लिया पैसा लौटाया
चिकित्सक ने आदिम जनजाति से लिया पैसा लौटायाप्रभात इंपैक्ट 4जीडब्लूपीएच5-चिकित्सक से पैसा लेकर उनके आवास से निकलता रामपृत कोरवाप्रतिनिधि4भवनाथपुर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ एके सिंह ने गरीब आदिम जनजाति से इलाज के नाम पर पैसे लिये जाने की खबर शुक्रवार को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement