22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी देश के लिए बनेगा मील का पत्थर

गढ़वा:" गुडस एंड सर्विस टैक्स को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाहरणालय स्थित कॉंफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया़ इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के प्रमुख कार्यपालक अभियंताओं व निकासी तथा व्ययवन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया़ प्रशिक्षण के दौरान वाणिज्यकर आयुक्त पलामू डॉ राजेश कुमार ने झारखंड गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स की धारा 61 […]

गढ़वा:" गुडस एंड सर्विस टैक्स को लेकर जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन समाहरणालय स्थित कॉंफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया़ इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के प्रमुख कार्यपालक अभियंताओं व निकासी तथा व्ययवन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया़ प्रशिक्षण के दौरान वाणिज्यकर आयुक्त पलामू डॉ राजेश कुमार ने झारखंड गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स की धारा 61 के अंतर्गत स्रोत पर कर की कटौती (टीडीएस) के संबंध में विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि जीएसटी के रूप में जो नया कर केंद्र सरकार ने लाया है, वह देश व राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा़ उन्होंने कहा कि इस एक कर के लाने के बाद कई सारे टैक्स को समाप्त कर दिया गया है़ इससे वस्तुएं सस्ती होंगी, जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा़ .
श्री कुमार ने कहा कि इससे संबंधित दुविधाओं व भ्रांतियों पर चर्चा कर उसे दूर करने की आवश्यकता है़ इससे व्यवसायियों व आमलोगों दोनों को फायदा मिलेगा़ उन्होंने कहा कि वाणिज्यकर सर्किल पलामू की ओर से अबतक सरकारी पदाधिकारियों के लिए गढ़वा में दो व व्यवसायियों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर लगाये जा चुके है़ं इसके बावजूद भी इससे संबंधित यदि कोई परेशानी होती है, तो जीएसटी के पोर्टल पर या टॉल फ्री नंबर के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है़.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आगे भी प्रशिक्षण दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस बात को समझना आवश्यक है कि जीएसटी से पहले संवेदकों का क्या दायित्व था और अब क्या दायित्व है़ इस मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारियों के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें