प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा शहर के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में एक माह से जारी निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सोमवार को समापन हुआ. इस जनहितकारी शिविर का उद्देश्य आम लोगों को दांतों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें निःशुल्क परामर्श और जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था. शिविर के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसका भरपूर लाभ उठाया. एक माह तक चले इस निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में कुल 1014 लोगों के दांतों की जांच हुई. शिविर के अंतिम दिन सोमवार को 30 लोगों ने अपने दातों की जांच करायी. सभी मरीजों की जांच गढ़वा जिला के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एमएन खान द्वारा की गयी. जांच के दौरान दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारी, पायरिया, दांतों में दर्द, मुंह की दुर्गंध सहित अन्य समस्याओं की पहचान की गयी और आवश्यक परामर्श दिया गया. शिविर के दौरान डॉ एमएन खान ने लोगों को दांतों की सही देखभाल को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना चाहिये. वहीं भोजन के बाद कुल्ला करना दांतों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. डॉ एमएन खान ने यह भी कहा कि समय-समय पर दांतों की जांच कराने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. साथ ही इलाज का खर्च भी कम होता है. उन्होंने लोगों को तंबाकू, गुटखा और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

