Advertisement
डीटीओ के चालक को नियम विरुद्ध दिया जा रहा वेतन
मामला जिला परिवहन विभाग में निजी चालक को हटाने संबंधी निर्देश का गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी के वाहन चालक को पिछले करीब डेढ़ सालों से नियम विरुद्ध तरीके से वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है़ इस दौरान हजारों रुपये का भुगतान किया जा चुका है़ राज्य सरकार ने फरवरी 2016 में ही […]
मामला जिला परिवहन विभाग में निजी चालक को हटाने संबंधी निर्देश का
गढ़वा : जिला परिवहन पदाधिकारी के वाहन चालक को पिछले करीब डेढ़ सालों से नियम विरुद्ध तरीके से वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है़ इस दौरान हजारों रुपये का भुगतान किया जा चुका है़
राज्य सरकार ने फरवरी 2016 में ही पत्र के माध्यम से जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि वे व्यक्तिगत तौर पर किसी चालक को न रखें. बल्कि गृहरक्षा वाहिनी के किसी जवान को चालक के रूप में रखने के निर्देश दिये गये थे़ लेकिन इस पत्र को नजरअंदाज करते हुए निजी तौर पर रखे गये चालक से कार्य लिया जा रहा है़ पूर्व के डीटीओ एवं वर्तमान डीटीओ में से किसी ने भी होमगार्ड समादेष्टा से वाहन चालक के लिये मांग नहीं की है़ जबकि गृहरक्षा वाहिनी के जवान काम मिलने के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं. यहां यह उल्लेखनीय है कि होमगार्ड के जवान कई विभागों में वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहे हैं.
कई वर्षों से कार्यरत है निजी वाहन चालक
जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा के चालक के रूप में एक निजी व्यक्ति पिछले कई वर्षों से काम कर रहा है़ राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 से पहले उसके लिये अलग से आवंटन उपलब्ध कराया जाता था़ इससे उसके मानदेय का भुगतान किया जा रहा था़ लेकिन मार्च 2016 के बाद से यह आवंटन बंद कर दिया गया है़ इसके बावजूद पूर्व के डीटीओ फिलब्यूस बारला एवं निवर्तमान प्रभारी डीटीओ लक्ष्मी नारायण किशोर ने विभाग को प्राप्त होनेवाले विभिन्न मद की राशि में सामंजन करते हुए चालक का भुगतान किया है़
मानवता के आधार पर रखा गया है : प्रभारी डीटीओ
प्रभारी डीटीओ लक्ष्मी नारायण किशोर ने बताया कि चालक को हटाने के पत्र से संबंधित जानकारी उन्हें है. लेकिन वर्तमान चालक कई वर्षों से यह काम करते आ रहा है, इसलिए मानवता के आधार पर उसे रखा गया है़ पत्र के आलोक में इस संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है़वहां से मिले निर्देशों के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement