15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhbhum News : बुजुर्गों का सम्मान करे युवा पीढ़ी : डॉ षाड़ंगी

घाटशिला कॉलेज में मणिमाला पाल चिर यौवन सम्मान समारोह आयोजित

घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में पूर्वी सिंहभूम जिला के वरिष्ठ नागरिकों के लिए रविवार को मणिमाला पाल चिर यौवन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रो सुबोध सिंह ने की. इसमें जमशेदपुर और सरायकेला- खरसावां से 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय, रांची विवि के पूर्व कुलपति डॉ डीपीपी सतपथी, आइसीसी के डीजीएम श्रवण झा शामिल हुए. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रवींद्रनाथ गोप ने मिमिक्री और लोकगीत से समा बांधा. वरिष्ठ नागरिकों की बेहतर प्रस्तुति से कार्यक्रम देर तक चला. इस मौके पर डॉ षाड़ंगी ने कहा कि वरीय नागरिकों के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है. हमारे बुजुर्ग ही हमारी नींव हैं. इनका इज्जत करें.

86 साल की सिया देवी ने शिव भजन प्रस्तुत किया

महिला प्रतिभागियों में 86 वर्षीय सिया देवी ने शिव भजन प्रस्तुत किया. 30 महिला प्रतिभागियों ने गीत और कविता प्रस्तुत किया. मौके पर एसएन ओझा, डॉ नरेश कुमार, डेजी सेवा, डॉ पीएन मिश्रा, बीएन सिंहदेव, पूर्व डी एफओ रामजी राय, कमलकांत झा, अनीता अग्रवाल, रविंद्र नाथ कर उपस्थित थे. प्रतिभागियों में राधा गोविंद सिंह, संतोष कुमार भकत, उमेश प्रसाद, अभय कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, रमा गुप्ता, आशीष चक्रवर्ती, राम कुमार वर्णवाल, रत्ना दास, असीत वरण हुई, डॉ डी वाई विश्वकर्मा, कुंती देवी, सपना बोस, अंजना दास, डॉ डी राय, ब्रिटिश कच्छप, नीलिमा सरकार, चितरंजन मंडल, गणेश मुर्मू, स्वपन कुमार नंदी, प्रहलाद मंडल, गोपाल नमाता, हजुरा सिंह, अनुराग, तीरथ सिंह, मानस बारिक, शिखरिणी, विजय पाल, चंद्रशेखर पाल, शशि भूषण शर्मा, ललित कृष्ण मंडल, एससी दास, सोमा दत्ता, बीआर सोरेन, माला दत्ता, वीरेंद्र नाथ घोष, राम शंकर मुखर्जी, धनंजय शुक्ला, आर एस यादव, माणिक दत्ता, उपेंद्र सिंह, देव कुमार दास समेत वरीय नागरिक उपस्थित थे. आयोजन समिति में निर्मल झुनझुनवाला, ब्रज किशोर दास, माया दास, आरके शर्मा, विकास सिन्हा, प्रताप अधिकारी, रश्मिता घोष, पार्थों घोष, वीरेंद्र नाथ घोष, साधना पाल, अनूप पटनायक, विजय सिन्हा, राकेश शर्मा ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी प्रो मित्रेश्वर ने दिया. संचालन विजय सिन्हा और प्रो इंदल पासवान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel