15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : बहरागोड़ा में दो बाइक टकरायी, युवक व किशोरी की मौत, तीन लोग घायल

पीडब्ल्यूडी चौक के पास बाइपास सड़क पर सुबह में पिकअप वैन को तेजी से ओवरटेक करने में हुआ हादसा, बहरागोड़ा सीएचसी से तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी चौक के पास बाइपास सड़क पर शुक्रवार की सुबह दो बाइकें आमने-सामने टकरा गयीं. इस घटना में एक युवक व एक किशोरी की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हैं. मृतकों की पहचान बहरागोड़ा के इंचड़ासोल निवासी रोशन कुमार (21) और सकरा निवासी सीमा मुंडा (16) के रूप में हुई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी में भेजा. घायलों में अंगारपाड़ा निवासी राहुल नायक (22), सकरा गांव के सोमवारी मुंडा (26) व शुभंकर मुंडा (20) शामिल हैं. सीएचसी में तीनों का प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.

दोनों बाइक के चालक ने नहीं पहना था हेलमेट

बताया जाता है कि दोनों बाइकों के चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. सकरा गांव का युवक धान काटने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाइक (डब्ल्यूबी 50 एच/ 9286) पर पाटबेड़ा की ओर जा रहा था. वहीं, विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच 05 पी/ 6277) ने एक पिकअप वैन को तेज रफ्तार से ओवरटेक किया. इस बीच दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गयीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं.

गांव में पसरा मातम, अस्पताल में पहुंचे विधायक

सूचना पाकर बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव समेत कई नेता व स्थानीय लोग अस्पताल में पहुंचे. दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. घटना की बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel