घाटशिला.
घाटशिला में रविवार को कोहरा और बादल छाये रहने के बावजूद पर्यटकों की आगमन बढ़ गयी है. विशेष रूप से बुरुडीह झील का नजारा कोहरे की चादर में बेहद आकर्षक नजर आ रहा है, जिससे बड़ी संख्या में बाहर से आये लोग नौका विहार का आनंद ले रहे हैं. पर्यटक खासतौर पर लकड़ी की पारंपरिक नौकाओं में घूमना पसंद कर रहे हैं, जिनके लिए लगभग प्रति व्यक्ति 100 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि सरकारी स्तर पर कोई विशेष व्यवस्था नहीं होने के बावजूद स्थानीय ग्रामीण पुरुष और महिलाएं अपनी मेहनत और संसाधनों से नौकाओं की सुविधा दे रहे हैं. इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिल रही है बल्कि ग्रामीणों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

