पटमदा. पटमदा की लावा व पटमदा पंचायत में ब्लॉक प्रशासन द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. पटमदा के दोनों पंचायतों में सभी विभागों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया. शिविर में पटमदा उत्तरी भाग के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने सभी विभागों के स्टालों का बारी-बारी निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. जिला पार्षद ने कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह शिविर का आयोजन कर ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान करवाना राज्य सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि इससे असहाय लोगों को भी योजना का लाभ मिल रहा है. शिविर में सबसे ज्यादा भीड़ अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना के स्टालों में देखी गयी. शिविर में अबुआ आवास, जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व अभिलेखों में संशोधन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

