बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के इचड़ाशोल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, जतरा-भगत, फूलो-झानो की भव्य झांकी निकाली गयी. अतिथि के रूप में बीडीओ केशव भारती, सीओ राजा राम सिंह मुंडा शामिल हुए. इस अवसर बुधुराम मुंडा, धर्मेंद्र मुंडा, बड़ा रईदास मुंडा, गोरा मुंडा, हाड़िराम मुंडा, बिरसा मुंडा, मामनी मुंडा एवं सुखमणि मुंडा समेत कुल 9 जनजाति बंधु- भगीनियों को जनजातीय अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. बीडीओ ने कहा कि जनजातीय समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अतुलनीय हिस्सा है. उनके गौरवशाली योगदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने विद्यालय के छात्रों को एकता, शिक्षा और अनुशासन के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर संकुल प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायक, प्रधानाचार्य वासुदेव प्रधान समेत स्कूल परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

