घाटशिला. घाटशिला प्रखंड में थाना के निकट अतुल कृष्ण रोड से पुराना अनुमंडल कार्यालय तक सड़क बदहाल है. इसे लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का कालीकरण लगभग दो दशक पहले किया गया था. इसके बाद से किसी तरह की मरम्मत नहीं हुई. लंबे समय से उपेक्षित रहने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. स्थानीय निवासी बबलू नायक ने कहा कि सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है. बताया कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मामले से अवगत कराते हुए जल्द लिखित आवेदन सौंपेंगे, ताकि मरम्मत कार्य शुरू हो सके. उन्होंने बताया कि पुराना अनुमंडल कार्यालय से लेकर घाटशिला थाना अतुल बस्ती तक सड़क की स्थिति काफी खराब है. शनिवार को विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से बच्चु भुइयां, कालू नामाता, नांदया नामाता, दिलीप नामाता, काजल नामाता, कुनी नामाता, संजू नामाता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मांग की, सड़क की जल्द मरम्मत हो, ताकि आम लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

