घाटशिला. घाटशिला की मुख्य सड़क और दाहीगोड़ा मेन रोड की खराब स्थिति से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा था. इन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास 3.41 करोड़ रुपये की लागत से 23 मार्च को पूर्व मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था. असमय बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो सका. दुर्गा पूजा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मजदूर लगवाकर गड्ढों को कंक्रीट मसाले से भरवाया. स्थानीय लोगों ने इस कदम को सराहते हुए कहा कि यह केवल सड़क मरम्मत का कार्य नहीं, बल्कि जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. मौके पर नगर अध्यक्ष विकास मजुमदार, मो. शहीद, काजल डॉन, रिंकू सिंह, प्रकाश निषाद, सौरभ, रहमत अली, गुड्डू सिद्धिकी, सोमेन मिश्रा, सुशील मार्डी समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

