चाकुलिया. चाकुलिया स्थित सोनहातु पंचायत के अंधरिया गांव में चापाकल खराब होने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल की किल्लत उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले अंधरिया स्थित चापाकल में मुखिया फंड से एक बोरिंग लगायी गयी थी. पानी की टंकी भी बनायी गयी थी. बोरिंग के सहारे पानी को टंकी में भर दिया जाता था. जिससे क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या दूर हो रही थी. पिछले कुछ समय पहले बोरिंग का मोटर खराब हो गया. जिसे बनाने के लिए विभाग अपने साथ ले गयी. लेकिन आज तक मोटर बनाया नहीं जा सका. गांव में स्थित चापाकल ही लोगों का एकमात्र पेयजल का साधन था. लेकिन अब चापाकल से भी पानी नहीं निकल रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी में इधर-उधर भटक रहे ग्रामीण काफी संख्या में लोग इस भीषण गर्मी में इधर-उधर से पानी ढोने को मजबूर हैं. लोग त्रस्त हैं और विभाग से चापाकल मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण पानो किस्कु, पूर्णिमा टुडू, नागी किस्कु, सरिता मुर्मू, सुकुल किस्कु, पागल हेंब्रम, संजय हेंब्रम, बद्रीनाथ टुडू आदि ने बताया कि चापाकल खराब होने की जानकारी जलसहिया मालती हेंब्रम को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है