बाघुड़िया के रुगड़ीड़ीह में “3ग्रामीणों ने किया विरोध, ठेकेदार की लापरवाही से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा भवन, जांच हो : ग्रामीण
संवाददाता, गालूडीह
घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर राजस्व गांव के रुगड़ीड़ीह टोला में 33 लाख रुपये की लागत से बना नवनिर्मित आदिवासी कला संस्कृति भवन उद्घाटन से पहले ही जर्जर हो गया. नव निर्मित भवन की छत से प्लास्टर गिर रहा है. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए संबंधित विभाग के अभियंताओं से जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि पूर्व मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की पहल पर यहां पूर्व में आदिवासी कला संस्कृति भवन का शिलान्यास किया गया था. अब भवन बनकर तैयार है. अभी उद्घाटन होना बाकी है. इसके पहले भवन की छत प्लास्टर झड़ रहा है. दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. संवेदक की गुणवत्ता की पोल खुल गयी है.
भय से भवन के अंदर नहीं जा रहे ग्रामीण:ग्रामीण भय से भवन के अंदर नहीं जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा सरकार गांव की सुविधा के लिए 33 लाख रुपये की लागत से नया भवन बनाया है. पर संवेदक ने इस भवन को भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया. इससे गांव में नाराजगी देखी जा रही है. भवन में प्लास्टर छोड़ने को लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा भवन के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. इसका परिणाम है कि उद्घाटन से पहले ही भवन का प्लास्टर गिरने लगा है. भवन में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस वजह से प्लास्टर उखड़कर नीचे गिर रहा है.3 लाख से बना आदिवासी कला संस्कृति भवन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

