19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : टेंपो नाली में फंसा, पलटने से बचा, सड़क पर कल्वर्ट न होने से ग्रामीणों में आक्रोश

घाटशिला : 57 लाख रुपये की सड़क योजना में छूटा कल्वर्ट का प्राक्कलन

घाटशिला. घाटशिला मुख्य सड़क के यूबीआइ मोड़ से पेट्रोल पंप होते हुए अमाइनगर तक 57 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार हुआ, लेकिन कल्वर्ट निर्माण को शामिल भूल गए, जिससे पानी निकासी व्यवस्था अधर में लटक गयी है. गुरुवार को इसी मार्ग पर मालवाहक टेंपो नाली में फंस गया और भारी लदान के बावजूद पलटने से बच गया. ग्रामीणों की मदद से चालक आगे बढ़ा. स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीणों में विभागीय लापरवाही पर रोष व्याप्त है, क्योंकि बारिश में जलजमाव से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है.

नेताओं की मांग:

घाटशिला उपप्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ही करे. कलवर्ट को पंचायत के भरोसे न छोड़े, वरना योजना में देरी होगी. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल ध्यानाकर्षण की मांग की. सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने बताया कि मामला सांसद के समक्ष रखकर विभागीय अधिकारियों व डीडीसी से समस्या निस्तारण कराया जाएगा.

– मौजूदा डीपीआर में कल्वर्ट का प्रावधान शामिल नहीं है. हालांकि, जिला परिषद या पंचायत निधि से इसके निर्माण की बात तो लोग बोल रहे हैं. –

राहुल तिवारी

, जेइ, आरइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel