पोटका. पोटका के खाड़ियासाई मौजा में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को पोटका विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में संपन्न हुई. उन्होंने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. कॉलेज भवन का निर्माण लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा, जिसका ठेका चाईबासा की सत्यम बिल्डर कंपनी को दिया गया है. यह काम 21 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण में प्रशासनिक भवन और कक्षा भवन शामिल होंगे. विधायक संजीव सरदार ने इस अवसर को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह कॉलेज पोटका की वर्षों पुरानी मांग है. अब स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर या घाटशिला नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि सरकार पोटका में तकनीकी शिक्षा को भी सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है, जिसके लिए जामदा पंचायत के रूकड़ीसाई मौजा में जमीन चिन्हित कर ली गयी है. भूमि पूजन में ग्राम प्रधान सुरजीत सरदार, पंचायत समिति सदस्य ऋषि सरदार, वार्ड सदस्य सोमेन सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, डुमरिया प्रखंड प्रमुख गंगामनी बेसरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
कस्तूरबा विद्यालय पोटका की छात्राओं ने किया स्वागत :
डिग्री महाविद्यालय के भूमि पूजन के पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया. भूमि पूजन कार्यक्रम में छात्राओं ने आकर्षक बेंड की धुन एवं पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुचित्रा कुमारी, कमला मुंडा,काजल मनी सरदार, मोहन सोरेन, जोबा सोरेन,लखि हांसदा आदि उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

