पटमदा.
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सांसद विद्युत वरण महतो के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आदिवासी प्लस टू हाइस्कूल बांगुड़दा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में शिक्षक, स्कूली बच्चे व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की. पदयात्रा स्कूल परिसर से शुरू होकर कुमीर कांकीडीह मोड से वापस स्कूल पहुंची. पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक सौहार्द्र व राष्ट्रगौरव के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रेरणास्रोत है. उनकी एकता की विचारधारा आज भी देश में प्रासंगिक है. उन्होंने युवाओं से समाज निर्माण में सक्रिय योगदान व राष्ट्रहित के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया. उन्होंने युवाओं को समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने व राष्ट्रहित में समर्पित रहने का संदेश दिया.
युवा अधिकारी मोंटू पात्रा ने स्वागत भाषण में सरदार वल्लभभाई पटेल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसके मूल उद्देश्य एवं युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. भाजपा के सुधांशु ओझा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व, उनकी संगठन क्षमता व राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में उनकी भूमिका आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बैंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत शानदार बैंड परेड कार्यक्रम का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, भाजपा के पूर्व जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी मुचीराम बाऊरी, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, पूर्व पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

