घाटशिला.
घाटशिला उप चुनाव को लेकर घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने डीसीएलआर नित निखिल सुरीन के साथ सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर, मुख्य प्रवेश द्वार और आस पास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग, तैनात पुलिस बल और दंडाधिकारियों की ड्यूटी की जानकारी ली. जवानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि उपचुनाव को शांति और निष्पक्षता से संपन्न कराना है. मौके पर गालूडीह थाना प्रभारी अंकू कुमार, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. अनुमंडल कार्यालय के पास गुजरी बाइपास रोड में बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

