10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ~12 करोड़ से सुवर्णरेखा नदी पर बनेगा पुल, नाव से मिलेगी मुक्ति

विधायक संजीव सरदार ने पुल निर्माण का शिलान्यास किया

गालूडीह/जादूगोड़ा. सुवर्णरेखा नदी पर कुलियाना घाट से उस पार तिलामुढ़ा के बीच 12 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा. पुल बनने से पोटका और घाटशिला के बीच सीधा संपर्क होगा. इससे जमशेदपुर तक जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा. यह कदम हजारों ग्रामीणों को राहत देगा, जो अब तक नाव से नदी पार करते थे. विशेषकर किसान, मजदूर और विद्यार्थी. बरसात के दौरान नाव परिचालन बाधित होने से हर साल लोगों को कठिनाई होती थी. इस पुल से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजार और परिवहन सेवाओं तक पहुंच आसान होगी.

16 माह में पुल बनकर तैयार होगा

स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर बन रहे इस पूल की लंबाई 230 मीटर होगी. इसकी लागत 12 करोड़ रुपये है. यह पूल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सत्यम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 16 माह में निर्माण किया जायेगा. इस पुल के निर्माण से जादूगोड़ा, गोविंदपुर, आसनबनी, बीरग्राम, तिलामुड़ा, चतरो, कुलियाना, पायरागुड़ी, निश्चिंतपुर, बिरहीगोड़ा, खड़िया कॉलोनी समेत कई गांवों के लोगों को लाभ होगा. साथ ही नीमपुरा से कुलियाना नदी घाट तक सड़क निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है.

नौका परिचालन बंद रहने से लोग परेशान हैं

सुवर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट से नौका का परिचालन महीनों से बंद है. इससे क्षेत्र के किसान और ग्रामीण परेशान हैं. दरअसल, कुलियाना, बिरहीगोड़ा, आमचुड़िया, बड़ाकुर्शी, छोलागोड़ा आदि गांव के किसान कुलियाना घाट से नाव पर सब्जी लेकर नदी पार कर जादूगोड़ा, गोविंदपुर व टाटा जाते हैं. साप्ताहिक हाट और जमशेदपुर के बाजार नाव से पार करते थे. अभी किसानों को कई किमी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. पुल निर्माण के बाद लोगों को सहूलियत होगी और नाव से छुटकारा मिलेगा. मौके पर यशवंत महतो, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, अनिमा सिंह, सरिता मंडल, सुमिता महतो, कोकिल आर्या, बासंती प्रसाद सिंह, विष्णु महतो, गदाधर भकत, अबनी महतो, लखपति गिरि, लालमोहन रजक, सुधीर सोरेन, हितेश भगत, चक्रधर महतो, मुखिया भोला भकत, मंजीत सिंह, भूपति महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel