गालूडीह. गालूडीह थाना की उलदा पंचायत की उप मुखिया आशारानी महतो के पति तारापद महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले में गुरुवार को एसआइ अजय बागे और संजय मिंज पुतड़ू गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित के सामने घटनास्थल की जांच की. पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. मालूम हो कि मंगलवार रात में पुतड़ू में आयोजित शादी समारोह में तारापद महतो को भाजपाइयों ने पिटाई कर दी थी. भाजपाइयों ने उसपर पैसा लेकर जेएलकेएम के लिए काम करने का आरोप लगाया था. तारापद महतो ने इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री हराधन सिंह, चंदन गिरि, दीपक राय, राजेश कर्मकार, हीरालाल महतो और एक अज्ञात युवक को आरोपी बनाया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति बनायी :
मामले को लेकर गुरुवार को जेएलकेएम नेता रामदास मुर्मू ने समर्थकों के साथ बैठक कर कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो जेएलकेएम कार्यकर्ता थाना के पास विरोध-प्रदर्शन करेगा. दूसरी ओर भाजपा के जिला महामंत्री हराधन सिंह ने आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

