23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पीएम ने आदिवासियों को सम्मान दिया, झारखंड में लूट मची : मरांडी

घाटशिला टाउन हॉल में सोमवार को भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार ने की.

घाटशिला.

घाटशिला टाउन हॉल में सोमवार को भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार ने की. इसमें घाटशिला प्रखंड के 51 बूथों के कार्यकर्ता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा आदिवासियों को सम्मान दिया. हेमंत सोरेन सरकार झारखंड को लूट रही है. घाटशिला उप चुनाव झारखंड की दिशा और दशा तय करेगा. यह जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व को मजबूती देगी. वर्ष 1951 में झारखंड में आदिवासियों की जनसंख्या 46 प्रतिशत थी, जो 2011 की जनगणना के अनुसार घटकर 26 प्रतिशत रह गयी है. बंगाल के रास्ते से बांग्लादेशी लगातार झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं. केंद्र सरकार एनआरसी लागू करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार इस पक्ष में नहीं है. भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को सम्मान दिया है. जब-जब भाजपा की सरकार रही, राज्य में विकास हुआ. अबुआ सरकार में आदिवासियों की जमीन और खनिज संपदा की लूट, अधिकारियों के तबादलों में वसूली और भ्रष्टाचार बढ़ गया है.

पार्टी प्रत्याशी की जीत का लिया संकल्प

सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशी की जीत का संकल्प लिया गया. सम्मेलन को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, विस प्रभारी अभय सिंंह आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, बाबूलाल सोरेन, लखन मार्डी, रमेश हांसदा, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, गीता मुर्मू, देवयानी मुर्मू, राहुल पांडे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सत्या तिवारी, मंटू प्रजापति, संजय अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, शिवरतन अग्रवाल, दीपक सिंहा, सुजन मन्ना, हीरामणि मुर्मू, माला दे, सुखेन दास, साहिल आनंद, सुबोध सिंह, मुनमुन पांडे समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel