गालूडीह.
गालूडीह आंचलिक मैदान में सोमवार को झामुमो गालूडीह जोनल कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू ने की. सम्मेलन में आठ पंचायतों के 41 बूथों के कार्यकर्ता, नेता, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष शामिल हुए. मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश सोरेन रहे. सम्मेलन की शुरुआत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दो मिनट का मौन रखा गया. सोमेश सोरेन ने कहा कि बूथ जीतने पर हम विधानसभा सीट जीतेंगे. यह बाबा रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का चुनाव है. रामदास सोरेन विस को शिक्षा का हब बनाने के दिशा में काम कर रहे थे. हेंदलजुड़ी में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय और क्षेत्र में डिग्री व इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण को प्रशस्त किया. मंईयां सम्मान योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत बनायें.गालूडीह से अधिक बढ़त लेने का संकल्प
मौके पर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिये गये. वर्ष 2024 में गालूडीह जोन से झामुमो को चार हजार से अधिक मतों की बढ़त मिली थी. इस बार अधिक बढ़त का संकल्प लें. मौके पर झामुमो नेता कालीपद गोराई, बाघराय मार्डी, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, मिर्जा हांसदा, बबलू हुसैन, मंटू महतो, सोनाराम सोरेन, दुर्गा मुर्मू, विमल मार्डी, शेख बदरुद्दीन, भादो हांसदा, पान कुमारी मार्डी, नीलकांत महतो, निखिल महतो, दुलाराम टुडू, सचिन सरकार, निर्मल चक्रवर्ती, बाबूलाल मुर्मू, कालाचंद सरकार, अशोक महतो, अवनी महतो, राजेश महतो, बादल किस्कू, फूलचंद टुडू, सुशील मार्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

