पटमदा.
बोड़ाम-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर चामटा गांव के पास गुरुवार रात में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में बाइक सवार परमेश्वर सिंह (32) की नाले में गिरने से मौत हो गयी. परमेश्वर सिंह बुढ़ीगोड़ा के आमझोर टोला का रहने वाला था. वह एक क्रिकेटर भी था.
जानकारी के अनुसार परमेश्वर अपने बीमार पिता गुरुपद सिंह के लिए दवा लाने बोड़ाम बाजार गया था. घर लौटते समय मुख्य सड़क पर टर्निंग होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इससे परमेश्वर के सिर में गंभीर चोट लगी और नाले में जा गिरा. घायल अवस्था में वह पूरी रात नाले में पड़ा रहा. इससे उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले चामटा और सासांगडीह गांव के युवकों ने नाले में शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में तेज गति की वजह से बाइक के अनियंत्रित होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. वह अपने अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी व दो बच्चे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

