चाकुलिया.
चाकुलिया स्थित रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद हुई. यहां मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर गौतम सरकार, मानस भट्टाचार्य व संदीप बनर्जी मौजूद थे. विद्यालय के अध्यक्ष मलय खां व अतिथियों ने मशाल जलाकर खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन किया. पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आये अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर ने कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम करने पर सफलता मिलेगी. खेलकूद में बच्चों की तरक्की के लिए माता-पिता का सपोर्ट काफी आवश्यक होता है. अपने माता-पिता के सहयोग, समर्थन और त्याग से ही खेल जगत में तरक्की पा सकते हैं. संदीप बनर्जी ने बताया कि खेलकूद के लिए आर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं है. साधारण परिवार से निकलकर भी खिलाड़ी देश और दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. इच्छा शक्ति को मजबूत रखना आवश्यक है. खेलकूद महोत्सव में दौड़, चॉकलेट दौड़, मेंढक दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, योगा, शॉट पुट समेत कई खेल आयोजित हुई. खेलकूद में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंपा खां, विकास लोधा, प्रिंसिपल शांतनु दत्ता समेत विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

