घाटशिला
. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) घाटशिला विधानसभा से उपचुनाव लड़ेगा. यह सोमवार को साफ हो गया. जेएलकेएम को कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नवीन महतो ने इसकी जानकारी प्रभात खबर को दी. बताया कि सोमवार को पूर्वी सिंहभूम की टीम केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो से मुलाकात की. घाटशिला उपचुनाव पर चर्चा की. टीम ने घाटशिला से पार्टी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह किया. इस पर जयराम महतो ने हरी झंडी दे दी. जेएलकेएम के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नवीन महतो को अधिकृत करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर प्रत्याशी का चयन करें. नवीन महतो ने कहा कि तीन दिनों के भीतर संभावित प्रत्याशियों की बैठक कर चयन प्रक्रिया पूरी कर केंद्रीय अध्यक्ष को भेजे देंगे. उन्होंने बताया कि संगठन पूरी मजबूती के साथ चुनावी तैयारी में जुट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

