घाटशिला. घाटशिला थानांतर्गत कॉलेज रोड स्थित विभूति संस्कृति संसद के पीछे मोहल्ले में रविवार को दिन दहाड़े सेवानिवृत्त शिक्षक बलराम झा के घर से करीब 1:20 लाख रुपये के गहने और नकद चोरी हो गयी. बलराम झा ने बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के बाद कुछ काम से घर से निकले थे. पत्नी ममता मिश्रा व बेटा ने फोन कर बताया. अलमारी से लगभग एक लाख रुपये के सोने के झुमके, 10 हजार रुपये के मोती का हार, पर्स में रखे 10 हजार रुपये नकद गायब मिले. सूचना मिलते ही घाटशिला थाना के एसआइ उमेश कुमार, प्रेम कुमार निषाद और एएसआइ असगर अली पहुंचे. आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पड़ोसियों से पूछताछ की. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका काफी शांत रहता है. ऐसे में चोर पहले से घर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए होंगे. अवसर मिलते ही वारदात को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी कॉलेज रोड में दिनदहाड़े चोरी हुई थी. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है. जल्द चोरी का खुलासा किया जायेगा
सुनील नगर में दो पक्षों में मारपीट, थाना में पहुंचा मामला
घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत अंतर्गत सुनील नगर में शनिवार की देर रात अलाव तापने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला बढ़कर मारपीट में बदल गया. रविवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे. सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुखलाल हांसदा और पंसस प्रतिनिधि सुमन सिन्हा थाना पहुंचे. मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष स्वतंत्र रूप से अपनी बात पुलिस के समक्ष रखें. पुलिस निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी. मारपीट में घायल छोटेलाल राम ने बताया कि रात में कई लोग अलाव ताप रहे थे. रोहन सिंह ने पहुंचकर उसका कान काट लिया. सिर पर पत्थर से वार कर दिया. उसने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. वहीं, रोहन सिंह का आरोप है कि छोटेलाल राम के परिवार वालों और उसके भाई ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. दोनों पक्षों के साथ ग्रामीण भी घाटशिला थाना पहुंचे थे. ग्रामीण छोटेलाल राम के पक्ष में दिखे. पुलिस ने लिखित आवेदन देने को कहा. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

