घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड के हाथीजोबोड़ा निवासी संतोष कुमार दास के पुत्र जयंतो दास का चयन भारतीय वायुसेना के वाइ ग्रुप (नॉन टेक्निकल) में हुआ है. उन्हें झारखंड राज्य मेरिट सूची में तीसरे स्थान प्राप्त किया है. जयंतो ने जनवरी 2025 में आवेदन किया था. 23 मार्च को टाटा में आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की. उन्होंने 9 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर, भुवनेश्वर में शारीरिक दक्षता, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन की परीक्षाएं सफलतापूर्वक पूरी की. 21 अगस्त को 4 एयरफोर्स हॉस्पिटल, कलाइकुंडा में मेडिकल के बाद ग्रीन कार्ड मिला. 8 दिसंबर को जारी फाइनल एनरोलमेंट लिस्ट में उनका नाम शामिल हुआ. ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हुआ. जयंतो 25 दिसंबर को एयरमेन ट्रेनिंग स्कूल, बेलगावी (कर्नाटक) में योगदान देंगे. उनकी 6 से 8 माह की प्रशिक्षण अवधि होगी. वर्तमान में वे घाटशिला कॉलेज में बीएससी केमिस्ट्री (ऑनर्स) के छात्र हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

