पोटका. पोटका के तेंतला स्थित फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से चौथा करम महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल से हजारों लोग शामिल हुए. जहां 130 करम नृत्य दलों ने सामूहिक रूप से नृत्य प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया. महोत्सव का शुभारंभ तेंतला के नाया मेयालाल सरदार व सरायकेला के गणेश सरदार ने पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना के बाद किया. यहां आदिवासी भूमिज समाज के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि करम महोत्सव का आयोजन क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया गया है. करम पूजा से मिट्टी में रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है. ग्रामवासी निरोग रहते हैं. पूजा के बाद पश्चिम बंगाल के 15, ओडिशा के 14 और झारखंड के विभिन्न गांवों से आये 91 नृत्य दलों ने बारी-बारी से आखड़ा में प्रवेश किया. नृत्य दलों ने मांदर और धमसा की ताल पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर निरोध सरदार, डोमन सरदार, अजीत सरदार, सोमानी सरदार, शंकर मुंडा, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, हरीश सिंह भूमिज, सुदर्शन भूमिज, बलराम सरदार, सुखदेव सरदार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

