पोटका. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग द्वारा पोटका के खड़ियासाई मौजा में 10 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है. लेकिन सीएचसी को बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से अभी तक भवन का उद्घाटन नहीं हो सका है. परिणाम स्वरूप चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी पोटका के पुराने और जर्जर सीएचसी भवन में जान जोखिम में डालकर मरीजों को सेवा दे रहे हैं. यह बातें सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी षांड़गी ने शनिवार को नये भवन के निरीक्षण के पश्चात बताया. उन्होंने बताया कि नया सीएचसी भवन बनकर तैयार है. केवल भवन में गृह प्रवेश कर स्वास्थ्य चिकित्सा का शुभारंभ होना है, लेकिन भवन में लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. इधर पुराना सीएचसी भवन जर्जर हालत में है. अस्पताल की छतों से प्लास्टर गिर रहा है. इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि नये सीएचसी भवन का शुभारंभ शीघ्र होगा. नये भवन का उद्घाटन होने से ग्रामीणों के लिए चिकित्सा सुविधा का भी विस्तार होगा. यहां ओपीडी सेवा के साथ 30 बेड की इंडोर सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

