पटमदा. बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से बेलटांड़ स्थित संघ भवन में निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया. इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी सुनील वरण महतो एवं कमलपुर के पूर्व थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने किया. मौके पर कमेटी ने निर्णय लिया कि 18 मई से नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए क्लास शुरू की जायेगी, जो सप्ताह में दो दिन चलेगी. इसके अलावा 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नियमित क्लास तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग करायी जायेगी. मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि रविवार तक इसकी रूपरेखा तय कर ली जायेगी. कोचिंग संस्थान में बतौर शिक्षक सेवा देने के लिए दीपक ठाकुर, सागेन बेसरा, मिहिर प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, जगदीश प्रसाद मंडल, नीरज मिश्रा, डॉ समीर कुमार, अरविंद कुइला एवं अमिय दत्त ने सहमति प्रदान की है. बैठक में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, इंटर काॅलेज के प्राचार्य अरुण कुमार, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय मंडल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ समीर कुमार, शरत सिंह सरदार, कृष्ण चंद्र दास, शिशुलाल महतो, विद्याधर सिंह, गोपाल साव, अमर शंकर एवं जयदेव माझी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है